Home #katihar 13 वर्षीय मासूम की शव मकई खेत में मिलने से इलाके सनसनी

13 वर्षीय मासूम की शव मकई खेत में मिलने से इलाके सनसनी

27
0

कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी श्रवण पोद्दार की लगभग 13 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी का शव मन्ना डोब्भा बहिहार के मकई खेत  में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पल्लवी कुमारी संध्या लगभग 4:00 खेत में अपने मां से चाभी लेने गई थी,परंतु चाभी लेकर वह घर नहीं लौटी,इसके बाद देर रात मासूम का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मची हुई है।पल्लवी कुमारी कक्षा 7 की छात्रा थी तथा वह मध्य विद्यालय जगदीशपुर में पढ़ाई करती थी। इस संदर्भ में मृतक पल्लवी कुमारी की मां ने बताया कि मैं अपने बेटे के साथ खेत में पानी पटा रही थी।इसी बीच मेरी पुत्री पल्लवी कुमारी खेत में चाभी लेने आई थी,और वह चाभी लेकर चली गई। लेकिन जब मैं घर पहुंची तो मेरी बेटी घर पर नहीं थी।जब देर शाम तक मेरी बेटी घर नहीं पहुंची,तो हम लोगों ने इधर-उधर ढूंढा। गांव में हो रहे सत्संग में जब लोगों को पता चला तो सभी लोग मेरी बेटी को ढूंढने लगे तथा माइक से अलाउंस भी किया गया। जिसके बाद देर रात जगदीशपुर पंचायत के ही मन्ना डोब्भा बहिहार के मकई खेत में मेरी बेटी का शव मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने  इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी। बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विधि सम्मत कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया। वही इस घटना को लेकर शनिवार को कटिहार पुलिस कप्तान वैभव शर्मा  घटनास्थल पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया तथा एसडीपीओ और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, वहीं पोस्टमार्टम के बाद मासूम की शव को परिजनों को सौंप दिया गया,परिजनों में शव दाह संस्कार काढ़ागोला घाट पर किया। मृतका की मां ने पुत्री की हत्या का आशंका जताते हुए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here