Home #boliwood चल गया पता! ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी एक्शन थ्रिलर...

चल गया पता! ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी एक्शन थ्रिलर मारको?

31
0

बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ और सिर्फ साउथ सिनेमा की तोती बोल रही है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) के जरिए ये सिलसिला शुरू हुआ था जो उन्नी मुकुंदन की मारको (Marco) से होता हुआ सीधा राम चरण की गेम चेंजर (Game Changer) तक आ पहुंचा है। मारको मूवी की चर्चा इस वक्त काफी हो रही है, क्योंकि इस फिल्म एक्सट्रीम लेवल का वायलेंस दिखाया गया है, जो ऑडियंस को थिएटर्स में खूब पसंद आ रहा है।

इस बीच मारको की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज और हर कोई ये जानना चाहता है कि ये मूवी ऑनलाइन कब और कहां रिलीज होगी। अब इस पर लेटेस्ट अपडेट आ गया है, जो फिल्म के निर्माता शरीफ मोहम्मद की तरफ से दिया गया है।

मारको की ओटीटी रिलीज के बारे में चला पता
जिस तरह से बड़े पर्दे पर मारको को ऑडियंस का रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। उस आधार पर इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए मूवी के प्रोड्यूसर शरीफ मोहम्मद ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने मारको की ओटीटी रिलीज पर कहा है-

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है स्ट्रीम
इस तरह से शरीफ ने साफ कर दिया है कि अभी मारको ओटीटी पर नहीं आने वाली है। 20 दिसंबर को मार्को को थिएटर्स में रिलीज किया गया, इस आधार पर अब तक फिल्म की रिलीज को 23 दिनों का समय बीता है और किसी भी फिल्म के लिए ओटीटी पर आने के लिए करीब 45-60 दिनों का समय लग ही जाता है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद नेटफ्लिक्स (Netflix) वो प्लेटफॉर्म होगा, जिस पर आप मारको का आनंद ले सकेंगे।

मारको का धमाकेदार कलेक्शन
मूलरुप से मलयालम फिल्म होने के बावजूद हिंदी भाषा में मारको ने धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 58.15 करोड़ रहा है, जबकि वर्ल्डवाइड ये कमाई 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
मार्को के लिए ये आंकड़े इसलिए भी खास हैं क्योंकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने उत्तर भारत में अपनी शुरुआत केवल 1 लाख रुपये से शुरुआत की थी। क्रिसमस से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई मार्को अब वर्ल्ड लेवल पर 2024 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि कमाई के ये सिलसिला लगातार जारी रहा तो आने वाले दिनों में ये दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।

ओटीटी पर जल्द होगी स्ट्रीम
फिल्म की बात करें तो इसमें उन्नी मुकुंदन के अलावा जगदीश, सिद्दीकी, एनसन पॉल, युक्ति थरेजा, श्रीजीत रवि और कबीर दुहान सिंह जैसे कई कलाकारों ने काम किया है। फिलहाल ये सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है मगर आने वाले दिनों मेकर्स इसे ओटटी पर उतारने की भी तैयारी में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी के आखिरी या फरवरी की शुरुआत में इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा। मार्को 2019 की फिल्म मिखाइल के स्पिन-ऑफ के रूप में सामने आती है जिसकी कहानी विलेन मार्को के इर्द-गिर्द घूमती है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है स्ट्रीम
इस तरह से शरीफ ने साफ कर दिया है कि अभी मारको ओटीटी पर नहीं आने वाली है। 20 दिसंबर को मार्को को थिएटर्स में रिलीज किया गया, इस आधार पर अब तक फिल्म की रिलीज को 23 दिनों का समय बीता है और किसी भी फिल्म के लिए ओटीटी पर आने के लिए करीब 45-60 दिनों का समय लग ही जाता है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद नेटफ्लिक्स (Netflix) वो प्लेटफॉर्म होगा, जिस पर आप मारको का आनंद ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here