कटिहार में 2014 बैच के आईंपीएस पुलिस अधिकारी, रेल एस पी के पद पर पदस्थापित डा. संजय भारती का कटिहार से सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरक्षण) बिहार पटना के पद पर तबादला हो गया है और उनके जगह पर 2018 बैच के आईपीएस पुलिस अधिकारी हरि शंकर कुमार जो कि वर्तमान में कटिहार में ही समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 7 , है को कटिहार के नया रेल एस पी बनाया गया है। जिस दौरान रेल एस पी डा. संजय भारती ने सोमवार को अपना चार्ज दे दिया।
जिस क्रम में रेलवे ऑफिसर्स क्लब में सोमवार को दोपहर को रेल पुलिस द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रेल पुलिस द्वारा रेल एसपी डा. संजय भारती को भावमिनी विदाई दिया गया। विदाई समारोह के मौके पर रेल डीएसपी श्री अकेला ने कहा कि नौकरी में तबादला एक प्रक्रिया है। रेल एसपी श्री भारती द्वारा लगभग तीन साल के कार्यकाल में अनेक काम किए गए। जो हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। सुरक्षा को लेकर निवर्तमान एस पी डॉ भारती का दिशा निर्देश हमेशा कारगार साबित होता रहा है। उनके अनुभव और कार्य कुशलता प्रणाली से कटिहार रेल जिला को काफी फायदा हुआ है। वे एक अच्छे प्रशिक्षक के साथ कुशल प्रशासक और मार्गदर्शक भी थे। जिससे कटिहार रेल पुलिस बल हमेशा याद रखेगा।
वही आरपीएफ के प्रभारी कमांडेंट मो फरीद अहमद ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कटिहार रेल काफी उपलब्धिपूर्ण रहा। कई संघीय मामलों का सफलतापूर्वक उद्भेदन हुआ और सबसे खास की अपराध नियंत्रण की दिशा में संयुक्त रूप से काम कर उनके अनुभव का काफी लाभ प्राप्त हुआ। वही भावमिनी विदाई समारोह के दौरान मौके पर उपस्थित सभी रेल पुलिस अधिकारी और जवानों ने बुके देकर और माला पहनाकर अपने निवर्तमान एस पी डॉ भारती को नमी आंखों से विदाई देते हुए रेल पुलिस अधिकारियों द्वारा एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
वही निवर्तमान एस पी डॉ भारती ने आरपीएफ के साथ रेल पुलिस विभाग के अधिकारियों, जवानों के द्वारा दिए गए सहयोग को सराहा। कहा कि यहां पर किए गए कार्यों को वे हमेशा याद रखेंगे।
मौके पर रेल पुलिस और आरपीएफ के सभी पदाधिकारियों के साथ सहरसा इंस्पेक्टर राजीव चौधरी , कटिहर रेल थाना प्रभारी मो अलाउद्दीन सहित कटिहार, सहरसा और बरौनी इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर और क्षेत्रांतर्गत सभी थाना प्रभारी और सैकड़ो की संख्या में जवान मौजूद थे।