रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष अभियान के तहत रविवार को ट्रेन नंबर 55728 राधिकापुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त करने में सफलता हासिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म पर 6 पर राधिकापुर ट्रेन आते ही लगभग 65 लीटर अलग अलग कंपनी के विदेशी शराब की बोतलों के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । जिसकी बाजार मूल्य लगभग 61660 रुपया बताया जाता है। वही शराब के साथ पकड़े गए व्यक्तियो में सभी कटिहार जिला के निवासी है। जिसमें 32 वर्षीय चंदू पासवान, 27 वर्षीय विवेक कुमार, 24 वर्षीय शिवम राज@रोहित कुमार, 25 वर्षीय साजन कुमार और 55 वर्षीय अनुपम साह@अनु
शामिल है। जिसे आरपीएफ द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जिसे बाद में अग्रिम कार्रवाई करते हुए पकड़े गए सभी व्यक्तियों को एक्साइज न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।
आरपीएफ के इस संयुक्त अभियान में आरपीएफ के आधे दर्जनों अधिकारी सहित अन्य जवान आदि मौजूद थे।
















