बिहार के कटिहार में बीएससी 70 वी PT परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू यादव के बिहार बंद के दौरान हंगामा हुआ पप्पू यादव मुर्दाबाद कहने पर प्रदर्शनकारियों ने एक बाइक सवार को पीटा। पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा बिहार बंद के आह्वान के दौरान राहगीरों से मार पीट का वीडियो सामने आया है जिसमें बंद समर्थक बाइक सवार को जमकर लात घुसे चलाते दिखे ,एक और बंद समर्थक छात्रों के हितों की बात करते हुए बंद का आह्वाहन करते है दूसरी तरफ छात्रों पर ही लात घुसे चलाए जा रहे है ,निश्चित ही ये तस्वीर शर्मनाक है ,क्या पप्पू यादव के समर्थकों का यही शांतिपूर्ण बंद का आह्वाहन है ,ये सवाल सोचने लायक है।पप्पू यादव के समर्थक ने सरकार विरोधी नारे लगाए और री एग्जाम की मांग। छात्राओं की मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
सांसद प्रतिनिधि नैयर खान ने कहा कि बैंड में व्यापारी वर्ग का पूरा समर्थन मिल रहा है। बीएससी री एग्जाम को लेकर हम लोग कोटा में रोड जाम किए थे और आज कटिहार बंद किया जा रहा है। बीएससी छात्र पियूष जाने कहा कि री एग्जाम कराया जाए। बिहार में कोई भी एग्जाम होता है उससे पहले पेपर लीक हो जाता है। कटिहार में बंद का कोई असर नहीं दिखा। आम दिनों की तरह खुले रहे बाजार जिले के सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी न्यू मार्केट में खुशनुमा मौसम के बीच सामग्री की खरीदारी करते दिखे लोग। पप्पू यादव के समर्थक बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों से बंद को सफल बनाने का अपील कर रहे हैं।
















