प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी का महाकुंभ में भजन गाते हुए वायरल हुआ वीडियो चर्चा में है। सचिन मोदी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ की आध्यात्मिकता में डूबे नजर आए। सामान्य श्रद्धालु की तरह मेले का हिस्सा बने सचिन मोदी ने सादगी से भक्ति का प्रदर्शन किया। अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर कबीर के भजन गाए।
सचिन के दोनों दोस्त चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जो उनके साथ महाकुंभ की इस यात्रा में शामिल हुए। भजनों के मधुर स्वर और सादगीपूर्ण अंदाज ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सचिन मोदी ने महाकुंभ में बिना किसी विशेष व्यवस्था के एक सामान्य श्रद्धालु की तरह भाग लिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी भी उनके साथ दिखे। परिवार के इन सदस्यों ने भक्ति और आस्था के इस पर्व में गंगा स्नान और भजन-कीर्तन का आनंद लिया। सचिन मोदी और उनके दोस्तों द्वारा गाए गए भजन का वायरल वीडियो देखकर लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे मोदी परिवार की पारिवारिक और आध्यात्मिक जुड़ाव का प्रतीक बताया है।
लखनऊ के कलाकार बच्चों को सिखा रहे कला की बारीकियां
करछना और चाका तहसील के सरकारी व निजी स्कूलों में उप्र संस्कृति विभाग की ओर से 15 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। आठ जनवरी से इसकी शुरुआत हुई है और 22 जनवरी को प्रस्तुतिपरक समापन होगा। इसमें तक बच्चों को विलुप्त होती कलाओं का प्रशिक्षण देने के लिए लखनऊ के कलाकार आए हैं।
अवधी लोक गीत व नृत्य कार्यशाला में 55 बच्चों को कल्चर दीदी के नाम से प्रसिद्ध लोक गायिका कुसुम वर्मा प्रशिक्षण दे रही हैं। गणेश पूजन, देवी गीत, सोहर, बन्ना- बन्नी, मेला गीत, कजरी, फाग, होली गीतों के साथ नृत्य का प्रशिक्षण स्व. आरपी इंटर कालेज चाका में छात्र छात्राओं को दिया जा रहा है। खान पट्टी महेवा के स्कूल में रंगोली का प्रशिक्षण देने के लिए लखनऊ की ज्योति किरन रतन आई हैं। ज्योति रतन ने बताया की महाकुंभ की महिमा को ध्यान में रखते हुए पूजा के अवसर पर बनाई जाने वाली परंपरागत चौक और रंगोली का प्रशिक्षण दे रही हैं। प्रशिक्षित बच्चों के द्वारा कला ग्राम पंडाल में इसका प्रदर्शन होगा।
बताया कि रंगोली में बालू, मिट्टी, गोबर, चोकर, दाल भूसी के साथ गीले पेंट का प्रयोग किया जा रहा है। छात्र छात्राओं को जादू सिखाने के लिए लखनऊ से जादूगर आफताब और सुरेश की जोड़ी आई है। सभी प्रशिक्षित छात्र छात्राओं की प्रतिभा का प्रदर्शन 21 और 22 जनवरी को कला ग्राम में होगा।