रेड क्रॉस ने कदवा प्रखंड के गेठोरा पंचायत में हुए अग्नि प्रकोप के बाद पीड़ित परिवारों के लिए मानवीय सहायता के लिए कई प्रकार की राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इस राहत सामग्री के अंतर्गत तिरपाल, कपड़े, हाइजीन किट, और एक 36 बर्तनों का किचेन सेट शामिल था। इसके अलावा, रेड क्रॉस द्वारा अग्नि सुरक्षा के उपायों की ओर ध्यान भी दिलाया गया।
















