कटिहार जिला के फलका प्रखंड में हत्या बाद घटना को दूसरा रूप देने के शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाई है। मृतिका के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं।मृतिका जन्नति खातून उम्र-20 वर्ष वाहिद नगर महेशपुर निवासी बतायी जाती है। घटना को लेकर मृतिका की माँ रसीदा खातून उम्र-40 वर्ष छोटी मलिया जिला- खगड़िया निवासी ने मृतिका के ससुर व पति के द्वारा पीट पीटकर एवं फंदे लगाकर निर्मम हत्या करने का आरोप लगाई है। उन्होंने आगे पुलिस को बताई है कि 9 से दस माह पूर्व वाहिद नगर निवासी मो० सलीम के पुत्र मो० नजाम से मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई थी। लडक़ी पक्ष ने अपने हैसियत के मुताबिक शादी में नगद और उपहार दिया था। शादी के कुछ माह बाद ही दहेज के रूप में मोटी रकम की मांग लड़के पक्ष द्वारा किये जाने लगा। जिसको लेकर बराबर उनके बेटी के साथ मारपीट व प्रताड़ित किये जाने लगा। जिसको लेकर गांव में कई एक बार ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी हुई थी। घटना की सूचना फलका पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल सदलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण कराने हेतू सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया तथा आरोपी पति मोहम्मद नजाम व ससुर मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर थाना लाकर आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे। आरोपी पक्ष के अन्य लोग घटना के बाद घर व गांव छोड़कर फरार बताया जाता है।
















