Home Uncategorized मझुआ गांव निवासी रोशन महतो बाइक दुर्घटना में जख्मी

मझुआ गांव निवासी रोशन महतो बाइक दुर्घटना में जख्मी

43
0

कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड से मतदान कर पत्नी के साथ वापस ससुराल जा रहे मझुआ गांव निवासी रोशन महतो बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी हसनगंज में भर्ती कर दिया है,स्थानीय लोगों व परिजनो ने बताया की कड़ी धूप की वजह से चक्कर आने से मतदान कर बाइक से वापस जा रहे भाई असंतुलित होकर केलाबाड़ी के समीप पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिड़ गया जिससे काफी चोट आई है,वहीं पीछे बैठी भाभी भी जख्मी हो गई है,जिसका इलाज हसनगंज के पीएचसी में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here