जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं लगातार घट रही हैं । पिछले 24 घंटे में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा घरों में आग लगने की दुर्घटना हुई है। रेड क्रॉस अपने सीमित संसाधनों से ही अग्नि पीड़ितों को तात्कालिक सहायता पहुंचाने का प्रयास करती है। आज भी बरारी प्रखंड के बिशनपुर गांव में 10 अग्निपिडीत परिवारों को राहत सामग्री स्वरूप तिरपाल, 36 बर्तनों का किचेन सेट, साड़ी, हाइजीन किट, मसहरी आदि मुहैया कराए गए।