Home #katihar प्रगति यात्रा को लेकर रामपुर में चल रहे तैयारी का जदयू के...

प्रगति यात्रा को लेकर रामपुर में चल रहे तैयारी का जदयू के जिलाध्यक्ष ने लिया जायजा

43
0

बिहार के मुख्यमंत्री इन दिनों सूबे के सभी जिले में घूम कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फिड बेक ले रहे हैं। ताकि सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का जनता को सीधे लाभ पहुँच सके। गौरतलब हो कि आगामी 28 जनवरी को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड के रामपुर पंचायत सरकार भवन पहुंचेंगे और कई योजनाओं का भी उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे। इसी कड़ी में कटिहार के कोढ़ा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। गुरुवार को जदयू के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय अपने जादू कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर पंचायत सरकार भवन में चल रहे तैयारी का भी जायजा लिया और कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का हम सभी कटिहार वासी पुरजोर तरीके से स्वागत को तैयार हैं। जदयू के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय के द्वारा वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया गया। तथा बनाए जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जदयू के कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह कुशवाहा उर्फ बिट्टू सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख सह धमदाहा विधानसभा के प्रभारी मनोज ऋषि, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित यादव, प्रमोद राय, मनोज कुशवाहा, अमित साह, युवा जिला अध्यक्ष बबलू यादव, प्रमोद राय ,जयप्रकाश सिंह, राजीव सिंह, राजाराम महतो आदि मौजूद थे। इसी दौरान क्षेत्रिय विधायक कविता पासवान ने भी मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर रामपुर पंचायत सरकार भवन में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिए और वहां मौजूद पदाधिकारी एवं कर्मियों से तैयारी को लेकर जानकारी भी लिये। इस दौरान जिला महामंत्री रामनाथ पांडे आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here