कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर चेथरियापीर हनुमान मंदिर के निकट एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई। बावजूद ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उक्त महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक चालक व दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया। बताया जाता है कि दीपक कुमार ग्राम गोंडा चौक जिला पूर्णिया निवासी अपने पत्नी लक्ष्मी कुमारी उम्र 25 वर्ष को लेकर अपने ससुराल कोढ़ा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पंचायत के मिर्जापुर ग्राम आ रहे थे कि रविवार की संध्या करीब छह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर चेथरयापीर हनुमान मंदिर के समीप ब्रेकर के निकट बाइक लेकर थोड़ा सुलह हुए की पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार कर फरार हो गया। जिसमें बाइक चालक दीपक कुमार एवं उनकी 4 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार एवं डेढ़ वर्षीय यश कुमार बाइक लेकर आगे सड़क के किनारे गिर पड़े। जबकि ब्रेकर के निकट ही दीपक कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी गिर गई जिसे अज्ञात ट्रक रौंदते हुए निकल गया। जिस कारण बाइक पर सवार महिला लक्ष्मी कुमारी उम्र 25 वर्ष का घटनास्थल पर ही मौत हो गया। जबकि बाइक चालक दीपक कुमार एवं उनका 4 वर्ष से पुत्र युवराज कुमार तथा डेढ़ वर्ष के पुत्र यश कुमार जख्मी हो गए जिसे स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया जहां जख्मी का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी कोढ़ा थाना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क दुर्घटना की जानकारी लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेजने की तैयारी में जुट चुके थे तथा कोढ़ा पुलिस के द्वारा मृतक के ससुराल व मायके के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। वहीं अस्पताल में मृतका के परिजन एवं दोनों बच्चों का रो रोकर बुराहाल था।