आग की भयावह तस्वीर बिहार के कटिहार से आयी है ..जिला के फलका प्रखंड क्षेत्र के वाहिदनगर वार्ड संख्या 9 में किसान के घर लगी आग में सब कुछ जलकर राख होना बताया जाता है..जानकारी के अनुसार आग की एक घर से निकली चिंगारी ने 5 परिवारों के 7 घरों को अपनी चपेट में ले लिया ..जहाँ आग में ट्रैक्टर-टेम्पू-बाइक-ई रिक्शा सहित अनाज और घर मे रखे लाखो रुपये जल गए . भीषण आग से रुपये आभूषण निकालने के दौरान लड़की – युवती और एक शख्श झुलस गए है ..जिसे स्थानीय मदद से अस्पताल भेजा गया है ..स्थानीय और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है ..
















