Home #katihar 300 से अधिक परिवार का घर जला कर राख

300 से अधिक परिवार का घर जला कर राख

49
0

बिहार के कटिहार जिला में आग से गांव जल गयी.. रसोई घर से निकली आग ने अमदाबाद प्रखंड के बबलाबन्ना गांव को जला डाला..देर रात भीषण फैली आग पर दमकल की मदद से अबतक काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.. जिला मुख्यालय से 5 अग्निशमन दस्ता की टीम आग से काबू पा रही है ..स्थानीय पीड़ित की माने तो ..बबलाबन्ना गांव के पूरब 278 घर और पश्चिम के तरफ 150 परिवारों का घर जलकर राख होना बताया जाता है .. देर रात चूल्हे से निकली चिंगारी ने गांव में मचायी तबाही पर मनिहारी अनुमंडल प्रशासन और पुलिस की टीम क्षति के आंकलन में जुटा हुआ है ..आग के तांडव की इस तस्वीर में गांव के सभी पालतू पशुओं की मौत बतायी जाती है ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here