Home #katihar अगलगी में एक दर्जन परिवारों के घर जलकर खाक….

अगलगी में एक दर्जन परिवारों के घर जलकर खाक….

54
0

बिहार के कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेटा पंचायत के नया टोला बंका वॉर्ड 7 में सोमवार  की साम को  अचानक आग लग जानें से करीब एक दर्जन परिवारों के घर जलकर खाक हो गया हैं।मिली जानकारी के मुताबिक बरेटा के नया टोला गांव के एक घर में आग लगी पछिया हवा के तेज बहाव होने के कारण देखते ही देखते यह आग फैल गई। आग के चमेट में आने से एक दर्जन घर जलकर खाक हो गया। आग लगने से घर में रखा अनाज, जेवर, कपड़े, नगदी सब जलकर खाक हो गया हैं,स्थानीय लोगों ने दमकल गाड़ी को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचता। तब तक काफी देर हो चुकी थी,एक दर्जन परिवार का आशियाना  जलकर खाक हो चुका था। सूचना मिलते ही सेमापुर ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में सहायता की अग्नि पीढ़ितों में मो इरफान, मो नजीर, अब्दूल बारीक, शाहबूल हक, अब्दूल कादिर, मो नजमुल, मो अख्तर, मो सैदुर शामिल हैं इस अग्लगी में करीब तीस लाख का नुकसान बताया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here