Home #katihar खेती किसानी में बिजली बन रहा वरदान

खेती किसानी में बिजली बन रहा वरदान

47
0

कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड में  गत सप्ताह से तेज धूप और पछुआ हवा में खेती किसानी के लिए बिजली वरदान साबित हो रहा है। ऐसे मौसम में किसानों के बीच कहीं खुशी कहीं गम वाली स्थिति बन गई है। तेज धूप से जहां मक्का किसानों को मक्के की फसल तैयार करने व सुखाने मे सुविधा हो रहा है,वही मखाना की फसल तेज धूप में मुरझाने लगा है। हर दो तीन दिन में सिंचाई करनी पड़ रही है। ऐसे मे बिजली मखाना उत्पादक किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। खेत खलिहानों तक पहुंच चुकी बिजली खेती में काफी सुविधा दे रही है। बता दें की नदी तलाबों में होने वाली मखाना की फसल खेत खलिहानों तक पहुंच चुकी बिजली के कारण अब वृहत पैमाने पर ऊंची भूमि पर भी मेढ़ बनाकर पटवन कर की जा रही है। हसनगंज प्रखंड क्षेत्र सहित राजवाड़ा व रौतारा पंचायत में  वृहत पैमाने पर सैकड़ो एकड़ ऊंची भूमि पर मेढ़ बनाकर मखाना की खेती किया जाता है।  जिसमे बिजली मोटर पंप से सिंचाई के भरोसे ही फसल उत्पादन संभव हो रहा है। लेकिन विगत कुछ दिनों से तेज धूप मखाना उत्पादक किसानों को परेशान कर रहा है। ऐसे बिजली मोटर पंप किसानों का काफी मददगार साबित हो रहा है। मो हुसैन,मो अमजेद,विजय मंडल,शंभू सुमन आदि किसानों ने बताया की मखाना की फसल को हमेशा पानी की जरूरत होती है। ऐसे मौसम में खेत में ज्यादा दिनों तक पानी टिक नहीं पाता है। अगर खेत तक बिजली नही पहुंची होती तो इस मौसम में किसानों को डीजल पंप से सिंचाई कर मखाना उत्पादन करना संभव नहीं होता और काफी घाटा का सौदा करना पड़ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here