कटिहार में पछिया चलने के साथ ही मानो प्रलय की आंधी चल रही हो। लगभग हर दिन ही जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार आग लगने की घटनाएं घट रही है। रेड क्रॉस से हर तरफ से उम्मीद की जाती है की सहायता पहुंचाए। अफसोस है कि हमारे सीमित संसाधनों के चलते हम ऐसा नहीं कर पाते । कल शमशेरगंज में आग लगी से पीड़ित 6 परिवारों के बीच रेड क्रॉस द्वारा राहत सामग्री स्वरूप 36 बर्तनों का किचेन सेट, तिरपाल, मशहरी एवम कपड़े वितरित किए गए। आगे भी यथा संभव अग्नि पीड़ितों को राहत पहुंचाई जाएगी।
















