Home #katihar सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

66
0

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाले सिराज मनी से पहाड़ी मुंशी के घर होते हुए हबील टोला तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा । लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता । विधायक के प्रयास से सड़क का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ । लोगों ने विधायक को हार्दिक रूप से बधाई दी । कई पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता है, संवेदक बबलू चंद्र दास ने बताया कि  सड़क स्टेट हाईवे 98 रासचौक से आबादपुर, तलवा से मलापारा, भवानीपुर से सोरा खोर, चिकनी टोला से कुसियार मोढ़ा, तथा
हाट बोंगरा रोड से सनकोला पश्चिम बंगाल सीमा कुसीदा तक की सड़कों को जोड़ेगी, यह कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विश्वबंधु राजीव रंजन, सहायक अभियंता चंदन कुमार भार्गव, कनीय अभियंता सुनील कुमार पंडित के देख रेख में हो रहा । कार्य के समय ग्रामीण तारीक अनवर, हबीब मोहम्मद, जुलकर नैन, मुश्ताक रकीब, सईदुर आदि भी स्वयं उपस्थित रहकर अपने देख-रेख में कार्य करवा रहे हैं,कार्य से पूर्णतः संतुष्ट हैं, ज्ञात हो कि इस सड़क का विधायक महबूब आलम ने भी निरीक्षण किया है, तथा कार्य के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया । विधायक महबूब आलम ने  पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा बलरामपुर विधानसभा को नंबर वन विधानसभा बनाने के लिए विधानसभा में मामला उठा रहे । जनता का विश्वास  उम्मीद टूटने नहीं देंगे। संघर्ष के साथ विकास करेंगे। जनता के दुख दर्द में साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here