Home #katihar पोखरिया में प्रधानाध्यापक द्वारा लगाया गया पुराना चापाकल

पोखरिया में प्रधानाध्यापक द्वारा लगाया गया पुराना चापाकल

43
0

कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरिया में प्रधानाध्यापक द्वारा पुराना चापाकल,पाइप व चदरा आदि को बिना शिक्षा समिति  के जानकारी के कबाड़ मे बिक्री किए जाने को लेकर ग्रामीण एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त सामग्री को बिक्री करने पर रोक लगा दिया है। वार्ड सदस्य सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार और सचिव सहित ग्रामीणों ने बताया की प्रधानाध्यापक द्वारा बिना किसी को जानकारी दिए विद्यालय का पुराना हो चुका चापाकाल,पाइप,चदरा आदि को कबाड़ में बिक्री किया जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी मिलने पर विद्यालय आने पर पता चला पुराना कबाड़ हो चुका सामग्री की कबाड़ी के पास बिक्री की जा रही है। जिसे बिक्री करने से रोका गया और कहा गया की  शिक्षा समिति के जानकारी में उक्त कबाड़ की बिक्री की जाय ताकि उक्त आय को विद्यालय विकास मद में खर्च किया जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here