बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के सेमापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर वॉर्ड 6 और वैसागोविंदपुर पंचायत के बानिकोल गांव में अचानक आग लगने से करीब चालीस घर जलकर खाक हो गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को खाना बनाने के दौरान दोनों पंचायत में आग लगी, लोगों की माने तो दुर्गापुर गांव के एक घर में आग लगी, तेज पछिया हवा होने के कारण देखते ही देखते बाकी घरों में भी आग लग गई,जिससे 9 परिवारों के घर में रखा अनाज, कपड़े, नगदी रुपए, बर्तन, जेवर सब जलकर खाक हो गया। हालंकी सूचना मिलते ही कटिहार से दमकल गाड़ी आग बुझाने पहुंचीं पर तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। इस अग्नि कांड की घटना में नासेवा खातून, मो अशफाक, मो आशिक, परवेज, अलियारा खातून, बीबी रुकसाना , एनामुल हक आदि शामिल हैं।वहीं बानिकोल में अगलगी की घटना के पीढ़ितों में मो कमाल, मो जमाल, मो रहीम, मो सिराजुल, मो अजीजुल , मो फजलुर रहमान, वाहिद अली, तारिक, मो बशीर, उमर फारूक, असगर, समसुल हक, अकबर, जैदुल, मकबूल आदि शामिल हैं, दोनों जगहों में अगलगी की घटना में करीब 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा हैं
















