Home #katihar स्टेशन अधीक्षक के सेवानिवृत पर समारोह आयोजित

स्टेशन अधीक्षक के सेवानिवृत पर समारोह आयोजित

82
0

कटिहार जोगबनी रेल खंड के रौतारा रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को स्टेशन अधीक्षक प्राण बल्लब झा के सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजन कर विदाई दी गई।समारोह की अध्यक्षता व संचालन वर्तमान स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार कर रहे थे।कार्यक्रम की शुरुआत सेवा निवृत एस एस को माला पहनाकर स्वागत किया।विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे यातायात निरीक्षक संजय कुमार,पूर्णिया रेलवे स्टेशन के एस एस प्रबंधक मुन्ना कुमार,शैलेंद्र नाथ तिवारी गुड्स सुपरवाइजर, सहित अन्य कर्मी के द्वारा शॉल ओढ़ाकर,श्री राम चरित्र मानस ग्रंथ और अन्य सामग्री देकर विदाई किया गया।इस अवसर पर प्राण बल्लभ झा के कार्यों का सराहना किया गया। उपस्थित लोगों ने एस एस के बेहतर भविष्य की कामना कर विदाई दी गई।पूर्णिया रेलवे स्टेशन के एस एस प्रबंधक मुन्ना कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों को कहा कि रेल सेवा भी राष्ट्रीय सेवा है। प्राण बल्लभ झा की कमी सदैव खलती रहेगी। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। इस मौके पर वर्तमान रौतारा स्टेशन के सुपरीटेंडेंट अजय कुमार ने कहा कि प्राण बल्लभ झा 2016 मार्च महीने में रौतला स्टेशन में स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के पद पर पदभार संभाले थे और तब से लेकर फरवरी 2024 तक उन्होंने स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत रहे।किसी कारण बस फेयरवेल अप्रैल माह में करना पड़ रहा है।वहीं उन्होंने कहा कि प्राण बल्लभ झा अपने सेवा काल में मेहनत लगन व अनुशासन से कार्य किए हैं।हमलोग उनके मार्गदर्शन पर चलने का आज सौगंध खाते है।इस मौके पर अन्य कई वक्ताओं ने भी विदाई समारोह के मौके पर अपनी विचारो को रखा और सबों ने प्राण बल्लभ झा के स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की कामना किए।इस मौके पर कार्यक्रम में अनिल कुमार, एमके झा,संतोष कुमार,साबिर अहमद,प्रदीप चौधरी, शकीला कुमारी,विनोद झा,ज्योतिष कुमार यादव,
विश्वनाथ उरांव,रामविलास उड़ाव,निशांत कुमार,निर्मल कुमार, वरुण कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here