कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड में गत रात्रि हसनगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने पिकअप चालक के पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हसनगंज पुलिस मौके पर पहुंच जख्मी चालक को मेडिकल कॉलेज भेजकर आगे की कारवाई में जुट गई है।
थाना अध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया की पिकअप चालक के अनुसार वो करीब दस बजे रात्रि को हसनगंज की ओर आ रहा था। केलाबाड़ी के समीप पीछे की ओर से आ रही ट्रिपल बाइक सवार ने पिकअप को रोककर चालक से 60 हजार रुपया छीन लिया और उसके पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया है। पिकअप चालक अलंगीर आलम मनसाही थाना क्षेत्र के जयनगर का रहने वाला है।
















