कटिहार जिले के कई प्रखंडों में पिछले चार-पांच दिनों में आग लगने की घटनाएं हुई है। जिसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व सांसद तारिक अनवर अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सभी अग्नि पीड़ितों से उनका हाल जाना। उन्होंने गामी टोला स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ितों के लिए कई सुविधाओं के साथ मुआवजा दिलाने का मांग किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हिंदू नेताओं को टारगेट बनाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गुजरात के सूरत से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। जिसके कनेक्शन पाकिस्तान से होनी कि चर्चा है। कांग्रेस नेता तारीक अनवर ने इस पर पूछे गये सवाल पर कहां कि आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। इस मामले कि पूरी जांच होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कभी-कभी चुनावी माहौल में लाभ लेने के लिए भी ऐसा करवाया जाता है। इसलिए पूरे मामले पर विस्तृत जांच होना चाहिए।
















