कोढ़ा थाना क्षेत्र दिघरी पेट्रोल पंप के पास 3 मई को माइक्रोफाइनेंस कर्मी लाल बाबू यादव से 7 लाख 67 हजार रुपया लूट की सूचना दिया। पुलिस ने इस आरोप के आधार पर जब जांच करना शुरू किया तो पुलिस को लगा की वादी ही अपराधी है। जब वादी के साथ आगे पुलिस इसी एंगल से मामले पर जांच किया तो वादी लाल बाबू यादव ने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा कि उन्होंने ही अपने भतीजा कालू उर्फ रविंद्र यादव के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की राशि में से 6 लाख 59 हजार रुपया बरामद कर लिया है। कटिहार पुलिस महज 48 घंटे के अंदर इस मामले के उद्भेदन को बड़ा उपलब्धि मान रहा है। वहीं पकड़े गए आरोपी रिश्ते में चाचा भतीजा है और सहायक थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
















