कटिहार जिला के हसनगंज अति प्राचीन शिव मंदिर भारीडीह के लिए प्रसिद्ध माने जाने वाला हसनगंज प्रखंड के ढेरुआ पंचायत के भारीडिह पकड़िया गांव के मिट्टी खुदाई के क्रम में काले पत्थर की मूर्ति का मिलना कौतूहल का विषय बन गया है। मूर्ति को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा होने लगी है। लोगों का मानना है की उक्त मूर्ति प्रभु रामचंद्र जी की है। जिसको लेकर लोग पूजा पाठ कर चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। खास बात है की अयोध्या मे प्राणप्रतिष्ठा वाले रामलला की मूर्ति जैसी आकृति से करीब करीब मिलना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
भूस्वामी अनिल कुमार दास ने बताया की मेरा जमीन बंजर हो गया था। फसलों की पैदावार काफी प्रभावित हो गई थी। जिस वजह से उक्त भूमि में मखाना की खेती के लिए जेसेबी मशीन द्वारा मिट्टी की खुदाई करवा रहे थें। इसी क्रम में मिट्टी के नीचे दबी काले पत्थर की मूर्ति निकल आई जिसे अपने घर ले आए और खबर फैलते ही आसपास के लोगो द्वारा मूर्ति देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गया और पूजा पाठ शुरू हो गया। मूर्ति देखने पर प्रभु रामचन्द्र जी का प्रतीत हो रहा है। अब मूर्ति निकलने वाली स्थान पर मंदिर बनाने का विचार किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण रमेश कुमार महतो ने कहा की मूर्ति के ऊपर हनुमान जी जैसा चित्र बना हुआ है। साथ ही नीचे भी दो चित्र बना हुआ है। मूर्ति की आकृति प्रभु रामचन्द्र जी के राजतिलक समारोह जैसा प्रतीत हो रहा है। वहीं कुछ लोग सूर्यदेव का मूर्ति भी मान रहे हैं।
















