Home # MahaKumbh#India# UP Maha Kumbh 2025 के बाद रामलला के दर्शन की चाह में डूबे...

Maha Kumbh 2025 के बाद रामलला के दर्शन की चाह में डूबे श्रद्धालु, प्रयागराज से सीधे अयोध्‍या पहुंच रही भीड़

36
0

Maha Kumbh 2025 में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन की लालसा बढ़ गई है। बेला कछार व फाफामऊ से साढ़े तीन हजार श्रद्धालु रोज अयोध्या राम लला के दर्शन करने को आ रहे हैं। अब तक 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को रोडवेज बस अयोध्या में उतार चुका है।
इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने देवीपाटन परिक्षेत्र से 50 बसें प्रयागराज भेजी हैं, जिनमें सवार होकर श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति की अमृत बेला पर गंगा, यमुना व सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं के मन में रामलला के दर्शन की इच्छा हो रही है। जिसे पूरी करने के लिए वे अयोध्या आने वाली बस को पकड़ रहे हैं।
प्रयागराज से फुल होकर आ रहीं बसें
इसके चलते प्रयागराज से अयोध्या होते हुए गाेंडा आने वाली बसें फुल होकर आ रही हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम को चारों जिलों की 50 बसों को प्रयागराज से लाने के लिए भेजना पड़ा, जो वहां से यात्रियों को ला रही है। खास बात यह है कि अधिकांश यात्री अयोध्या में ही उतर ले रहे हैं।
अयोध्‍या में उतरते हैं यात्री
अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर चल रहे परिचालक अजय पांडेय ने बताया कि बेलाकछार से बसें फुल होकर चल रही हैं, जो अयोध्या पहुंचते ही खाली हो जाती हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि महाकुंभ मेला शुरू होने के पहले केवल गोंडा-अयोध्या-प्रयागराज के लिए 15 बसें चलती थीं, लेकिन अब 70 बसें मार्ग पर चल रही हैं। फिर भी कम पड़ जा रही हैं।
मौनी अमावस्या को लेकर तैयार‍ियों में जुटा रोडवेज
उधर मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज तैयारियों में जुट गया है। यहां की बसें कम पड़ने के कारण इटावा डिपो की 85 व अयोध्या की 25 बसें यहां आएंगी। इनमें गोंडा बस स्टेशन व कर्नलगंज अस्थाई बस स्टेशन से यात्री बैठकर महाकुंभ जाएंगे। यही नहीं क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय का कंट्रोल रूम भी सक्रिय कर दिया गया है।
गोंडा में लगा रक्‍तदान श‍िव‍िर
दवा विक्रेता कल्याण समिति के तत्वावधान में एससीपीएम हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 11 सदस्यों ने रक्तदान किया। एससीपीएम हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ. ओएन पांडेय ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य किया जा सकता है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। मंडल अध्यक्ष हरीराम नवेटिया, संरक्षक अरुण शुक्ल, उपाध्यक्ष संजय, कमल जालान, महामंत्री संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष हरदेव गुप्ता व संगठन मंत्री मोहम्मद अतहर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here