Home #cricket Mohammed Siraj से कमाई के मामले में काफी आगे है उनकी रूमर्ड...

Mohammed Siraj से कमाई के मामले में काफी आगे है उनकी रूमर्ड GF Mahira Sharma, जानिए नेटवर्थ में कितना है अंतर

29
0

मौजूदा समय में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम बिग बॉस 13 फाइनलिस्ट माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है।

हाल ही में दोनों को लेकर रिपोर्ट सामने आई है, जिसके बाद हर कोई इन्हें करीबी से जानने को बेताब हैं। माहिरा ने पिछले साल सिराज की एक तस्वीर पर कमेंट कर अपने रिलेशन को हवा दी और  सिराज और माहिरा दोनों रिलेशन में हैं और फिलहाल एक दूसरे को जान रहे हैं।

हालांकि, दोनों ने किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान अपने रिश्ते पर नहीं दिया। माहिरा की मम्मी ने इस बात को खारिज किया है कि उनकी बेटी सिराज संग रिलेशन में हैं। ऐसे में आज आपको बताते हैं मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा की नेटवर्थ में कितना अंतर हैं?

दरअसल, मोहम्मद सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा (Mahira Sharma Net Worth in Rupees) भारतीय टेलीविजन की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। वह बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी सीरियल में काम किया है।

अगर बात करें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Net Worth in Rupees) की नेटवर्थ की तो स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, वह लगभग 7 मिलियन डॉलर यानी 57 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का अहम जरिया बीसीसीआई का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट है।

वहीं, माहिरा शर्मा की नेटवर्थ करीब 62 करोड़ रुपये के आस-पास है। माहिरा शर्मा एक्टिंग के जरिए मोटा पैसा कमाती हैं। उनकी सिराज की तुलना में 5 करोड़ रुपये नेटवर्थ ज्यादा हैं।

Mahira Sharma की मम्मी ने सिराज संग उनकी बेटी के रिलेशन पर बताई सच्चाई
माहिरा शर्मा की मम्मी ने मोहम्मद सिराज संग उनकी बेटी के रिश्चे पर हैरानी जताते हुए कहा कि क्या? ये क्या बोल रहे हैं आप। ऐसा कुछ नहीं है। लोग तो कुछ भी बोलते हैं। अभी मेरी बेटी सेलिब्रिटी है तो अपना मुंह खोलके किसी से भी उसका नाम जोड़ देंगे तो क्या हम उसे मान लें। ये खबर पूरी तरह से झूठ है।

बता दें कि माहिरा शर्मा जो एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं। वह बिग बॉस 13 सीजन में आई थी और वहां से वह काफी फेमस हुई थी। अब माहिरा शर्मा का नाम भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के रिलेशन को लेकर रिपोर्ट सामने आई है।

माहिरा और सिराज रिलेशनशिप में हैं। इन दोनों के करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को फिलहाल अच्छे से जान रहे हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं।

जनाई ने अपने 23वें बर्थडे पार्टी में जश्न मनाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें वह क्रिकेटर के साथ नजर आ रही थीं। इसके बाद सिराज के रिलेशन की चर्चा होने लगी और जनाई ने तुरंत सिराज के साथ अपने रिश्ते पर सफाई दी। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर सिराज के साथ तस्वीर पोस्ट की और उन्हें प्यारा भाई कहकर अफवाहों को खारिज किया।

Mohammed Siraj का क्रिकेट करियर
अगर बात करें मोहम्मद सिराज के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि उन्होंने अब तक टेस्ट में 36 मैच खेलते हुए कुल 100 विकेट चटकाए हैं। वनडे में 44 मैच खेलते हुए उनके नाम 71 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में 16 मैचों में सिराज ने 14 विकेट लिए हैं। आईपीएल में वह आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में सिराज ने 93 मैचों में 93 विकेट लिए हैं।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here