विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी को तैयार हैं। वह अपने राज्य दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू हो रहे मैच में हिस्सा लेंगे। इससे पहले आज कोहली दिल्ली टीम के साथ जुड़े और उन्होंने अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान कोहली का फैन उनको देख रहा था।
कोहली ने जैसे ही अभ्यास किया उसके बाद अपने नन्हें फैन से मुलाकात की। साथ ही अपने बचपन के दोस्त से भी मुलाकात की। ये दोस्त कोहली के साथ दिल्ली में आयु वर्ग क्रिकेट खेला है। कोहली के ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
फैन का बना दिया दिन
विराट जब नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे तब उनका ये फैन जिसका नाम कबीर बताया जा रहा है शांति से बैठकर उनको प्रैक्टिस करते हुए देख रहा था। विराट ने जब प्रैक्टिस खत्म की तो ये फैन अपने पिता के साथ अंदर गया और कोहली से मिला। कोहली से इस फैन ने ऑटोग्राफ लिया। इसके बाद इस फैन के पिता ने कोहली के साथ फोटो खिंचवाई। कोहली इस दौरान खुश नजर आ रहे थे। उनका फैन और दोस्त भी काफी खुश थे। मिलने के बाद फैन ने कहा कि वह कोहली से मिलकर काफी खुश हैं।
सिक्योरिटी टाइट
कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में उतर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। इसके बाद अब कोहली रणजी ट्रॉफी में उतर रहे हैं। इस बात को देखते हुए दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) सुरक्षा भी चाक चौबंद कर दी है।
डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, यह दिल्ली के जूनियर खिलाड़ियों के लिए शानदार अनुभव होगा क्योंकि विराट उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे। टीम में केवल नवदीप सैनी ही हैं, जिन्होंने आईपीएल या भारत में विराट के साथ क्रिकेट खेला है। बाकी किसी खिलाड़ियों ने विराट के साथ क्रिकेट नहीं खेला है।
तैयारियों पर शर्मा ने कहा, “निश्चित रूप से जब विराट खेलेंगे तो तैयारियां भी करनी होंगी। आमतौर पर स्टेडियम में 10 से 12 निजी गार्ड होते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि विराट बिना किसी व्यवधान के तैयारी कर सकें। हमने दिल्ली पुलिस को भी सूचित कर दिया है। रणजी मैच दर्शकों के लिए निशुल्क रहते हैं, लेकिन एक स्टैंड ही खुलता है, लेकिन अब तीन और गेट खोले जाएंगे।”
विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी को तैयार हैं। वह अपने राज्य दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू हो रहे मैच में हिस्सा लेंगे। इससे पहले आज कोहली दिल्ली टीम के साथ जुड़े और उन्होंने अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान कोहली का फैन उनको देख रहा था।
कोहली ने जैसे ही अभ्यास किया उसके बाद अपने नन्हें फैन से मुलाकात की। साथ ही अपने बचपन के दोस्त से भी मुलाकात की। ये दोस्त कोहली के साथ दिल्ली में आयु वर्ग क्रिकेट खेला है। कोहली के ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
विराट जब नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे तब उनका ये फैन जिसका नाम कबीर बताया जा रहा है शांति से बैठकर उनको प्रैक्टिस करते हुए देख रहा था। विराट ने जब प्रैक्टिस खत्म की तो ये फैन अपने पिता के साथ अंदर गया और कोहली से मिला। कोहली से इस फैन ने ऑटोग्राफ लिया। इसके बाद इस फैन के पिता ने कोहली के साथ फोटो खिंचवाई। कोहली इस दौरान खुश नजर आ रहे थे। उनका फैन और दोस्त भी काफी खुश थे। मिलने के बाद फैन ने कहा कि वह कोहली से मिलकर काफी खुश हैं।