आज के दौर में ये देखा जाता है कि अगर कोई शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है तो उसकी किस्मत चमकने में देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले की सनसनी मोनालिसा भोसले के साथ हो रहा है। महाकुंभ मेले में फूल माला बेचने वालीं मोनालिसा अपनी कजरारे नैनौं के चलते सुर्खियों में आईं और उनके फोटो-वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुए।
अब वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बॉलीवुड के फेमस निर्देशक ने अपनी अगली फिल्म में बतौर एक्ट्रेस उन्हें कास्ट कर लिया है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को मिली फिल्म
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में इस वक्त महाकुंभ मेले को आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में कुछ दिन पहले मोनालिसा फूल बेचने के लिए पहुंची थीं। लेकिन अपनी खूबसूरती और झील जैसी आंखों के चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं और देखते ही देखते वह वायरल संसेशन बन गईं।अब उनको बॉलीवुड फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग मूवी द डायरी ऑफ मणिपुर ऑफर कर दी है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है। सनोज ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है-
सनोज मिश्रा की इन बातों को सुनकर मोनालिसा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने डायरेक्टर को धन्यवाद भी कहा है। देखना ये होगा कि द डायरी ऑफ मणिपुर में मोनालिसा भोसले किस तरह से अपनी अदाकारी का जलवा बिखरेती हैं। इस मूवी में मोनालिसा के साथ एक्टर राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव नजर आएंगे।
कौन हैं सनोज मिश्रा
दरअसल सनोज मिश्रा सिनेमा जगत के फेमस फिल्ममेकर्स में से एक हैं। इन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है तो कई मूवीज ऐसी रही हैं, जिनमें बतौर डायरेक्टर सनोज ने कमान संभाली है। बता दें कि बीते साल आई फिल्म द डायरी ऑफ बंगाल के जरिए सनोज का नाम लाइमलाइट में आया था और इस मूवी के जरिए इन्होंने काफी लोकप्रियता भी हासिल की।