Home #katihar पुआल के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने...

पुआल के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

91
0

कटिहार जिला के कोढा प्रखंड के बाहर खाल पंचायत के रौतारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की। बताया जा रहा है कि शराब एक ट्रैक्टर में लदी हुई थी और उसे पुआल से ढककर तस्करी की जा रही थी।
रौतारा थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह छापेमारी की। पुलिस को पहले से ही इस संबंध में सूचना मिली थी कि इलाके में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रैक्टर में पुआल के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। माना जा रहा है कि यह शराब तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। इस मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद राज्य में अवैध शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस लगातार इस तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here