हसनगंज प्रखंड में पुलवामा शहीदों की छठे बरसी पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के कलाली चौक से लेकर सेंट्रल चौक व हसनगंज बाजार आदि क्षेत्रों में केंडल मार्च निकाला गया जिसका समापन दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया। इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए कुछ क्षण मौन धारण किया गया और नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान भारत माता की जय,शहीद जवान अमर रहे के नारे से क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। इस दौरान राकेश कुमार श्रीवास्तव,विष्णु कुमार,बादल कुमार,कुंदन कुमार,विशाल कुमार,शंभु सुमन,सौरभ कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थें।
















