Home #Katihar rail mandal एन एफ रेलवे इम्पलाईज यूनियन का 68 वां स्थापना दिवस संपन्न

एन एफ रेलवे इम्पलाईज यूनियन का 68 वां स्थापना दिवस संपन्न

36
0

एन एफ रेलवे इम्पलाईज यूनियन का 68 वां स्थापना दिवस कटिहार मंडल द्वारा बहुत ही गर्मजोशी और धूमधाम के साथ शनिवार को मनाया गया। जिस दौरान यूनियन कार्यालय में सुबह 10 बजे सभी रेलकर्मियों, कार्यकर्ताओं एवं यूनियन के पदाधिकारियों के मौजुदगी में मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों के बीच लड्डू आदि का वितरण किया गया।
   इस क्रम में यूनियन के नव निर्वाचित मंडल सचिव रजनीश कुमार के नेतृत्व में कटिहार  रेलवे हॉस्पिटल में इलाजरत सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनो के बीच फल आदि का वितरण किया गया । तत्पश्चात शाम 07 बजे यूनियन परिसर (सभा) में उपस्थित सहायक कार्मिक पदाधिकारी अंजनी कुमार एवं  मीडियाकर्मी को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया साथ ही संबोधन के दरम्यान यूनियन अधिनियम, स्थापना, कार्यशैली, एवं रेलकर्मियों के लिये यूनियन की आवश्यकता एवं उपलब्धियों के साथ महामंत्री मुनीन्द्र सैकिया के विचार  एवं दिशानिर्देश को बताया गया। वही इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा  68वां स्थापना दिवस पर केक काटकर एवं लोगो के बीच मीठाई बांटकर जश्न मनाया गया। 
   यूनियन के मंडल सचिव रजनीश सिंह ने कहां की इंप्लॉई यूनियन हमेशा रेल कर्मचारियों को साथ लेकर चलती आ रही है, साथ ही रेल कर्मियों की हर सुख दुख में खड़ी रही है। जिसका उदाहरण यूनियन के मान्यता प्राप्त चुनाव के दौरान बहुमत में इंप्लॉई यूनियन का चुनकर आना सबके सामने है। वहीं स्थापना दिवस को लेकर जहां उन्होंने उत्साह जाहिर किया। उन्होंने यूनियन की मांगे रखते हुए कहा की सरकार रेलवे को प्राइवेट करने में जुटी है, जिसे बंद करना चाहिए, रनिंग कर्मचारियों के लिए सेफ्टी टूल्स, लाइन बॉक्स एवं एफएसडी को लोको एवं ब्रेक वन में स्थापित करना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना सहित कई अन्य मांगे रखी गई है।
मीडिया प्रभारी मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मंडल परिषद के सभी पदाधिकारीगण, शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव, सामान्य, तकनीकी और महिला शाखा के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों कार्यकर्तागण एवं सम्मानित रेलकर्मी मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here