कटिहार रेल मंडल अंतर्गत महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशनो पर पुख्ता इंतजाम किए गए है। पूरे देश से लोग प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए जा रहे है। इसी को देखते हुये कटिहार होकर प्रयागराज जाने के लिए अलग-अलग ट्रेनों से हजारों की संख्या में यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे है। जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा नियमित ट्रेनों के अलावा जोगबनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी सहित एन एफ रेल से कई कुंभ स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई।
इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार रेल मंडल में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और समुचित सुविधा मुहैय्या करना शुरू से ही उनकी पहली प्राथमिकता रही है । जिस क्रम में पूर्व से ही कटिहार स्टेशन पर वाणिज्य विभाग, ऑपरेटिंग विभाग और सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों को अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे है। वही रेलमंडल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व से तैनात तीनों विभाग के कर्मचारियों के अलावा अन्य विभाग के कर्मचारीयो को भी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर तैनात किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
वही रेल मंडल अंतर्गत यात्रा कर रहे यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाने की दिशा में आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से भीड़ नियंत्रित करने की दिशा में यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से लाइन में लगाकर ट्रेनों में चढ़ाया जा रहा है। जिससे वैसे यात्री जो यात्रा टिकट लेकर ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं उन्हें स्टेशन पर अथवा यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े । वही सीमांचल एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में कटिहार आने के पूर्व से ही सभी गेट पर सुरक्षा के जवान और अन्य रेलकर्मी खड़े रहते है जिससे आरक्षित बोगी के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग डीआरएम सुरेंद्र कुमार स्वयं कर रहे हैं। वही स्टेशन पर साफ सफाई व्यस्था और यात्रियों की सुविधा की स्थिति की जायजा के लिए रेल अधिकारियों की भी एक टीम बनाई है जिनके द्वारा लगातार स्टेशन पर घूम-घूम कर गाड़ियों के समय यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। इसके अलावा डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा महाकुंभ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलकर्मियों को स्टेशन पर अलर्ट होकर ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिया गया है। वही रेल मंडल में यात्रियों को जागरूक करने हेतु स्टेशन पर उद्घोषणा के अलावा सुरक्षा के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर अपनी टीम के साथ घूम-घूम कर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
















