कटिहार के प्रमुख समाजसेवी गौरी शंकर सिंह की अचानक निधन से कटिहार जिला सहित पूरा शाहजहांपुर पंचायत शोकाकुल है। मिली जानकारी अनुसार शाहजहांपुर निवासी वरिष्ठ सह नागरिक मंच के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर सिंह का बुधवार को अचानक निधन हो गया । वे अपने पीछे एक बेटा और पांच लड़की को छोड़ गए है। शाहजहांपुर पंचायत के लोग और जन प्रतिनिधियों ने गौरी शंकर सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया । गौरीशंकर सिंह लगभग 90 वर्ष के थे जो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। कटिहार जिला मे भी वे काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने अपना पूरा समय समाजिक कार्य में लोकहित में लगा दिया। लोगो ने बताया कि हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी कमी सभी को काफी खेलेगी।
















