ऑल इंडिया लोगों रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा बीते गुरुवार से अपने मांगो के समर्थन में क्रू लॉबी के सामने 36 घंटे तक हड़ताल आयोजित किया । आयोजित इस हड़ताल के समर्थन में एन एफ रेलवे इंप्लॉई यूनियन द्वारा पूरा सहयोग एवं हर स्तर पर साथ देने का भरोसा दिया गया। मंडल सचिव रजनीश कुमार ने के नेतृत्व में मंडल परिषद के सभी पदाधिकारी, तीनों ब्रांच के पदाधिकारी और संग्रामी सदस्यों ने आयोजित बैठक में हिस्सा लिया।
वही रेल प्रशासन की तरफ से सीनियर डीईई टीआरडीडी सहित अन्य रेल अधिकारियों ने रनिंग स्टाफ के मांगों को जोन और मंडल स्तर पर अथवा रेलवे बोर्ड स्तर पर भी पूरा करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।