सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती प्रेम कहानी में बदली और फिर परिवार व ग्रामीणों के दबाव में शादी तक पहुंच गई। यह मामला कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के अमोल गांव का है, जहां 18 वर्षीय काजल कुमारी और पूर्णिया जिले के 21 वर्षीय रवि कुमार की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन गई है।
काजल और रवि की मुलाकात फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। ऑनलाइन बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने मिलने का फैसला किया और पहली बार कटिहार के कोंढ़ा पार्क में मुलाकात की। पूरा दिन साथ बिताने के बाद रवि, काजल को उसके घर छोड़ने गया, लेकिन तभी गांव के कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ गई।
गांव में इस बात की खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने काजल के परिवार को इसकी सूचना दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। काजल और रवि से घरवालों ने सवाल-जवाब किए, और मामला बढ़ता देख ग्रामीणों और परिवार ने मिलकर फैसला लिया कि दोनों की शादी तुरंत करा दी जाए।
गांव के हनुमान मंदिर में परिवार और ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। शादी के बाद दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और नवदंपति को आशीर्वाद दिया। यह प्रेम कहानी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता शादी के पवित्र बंधन में बदल गया।
















