Home #Katihar rail mandal 46 मेघावी छात्रों को 10000/- रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र  वितरित

46 मेघावी छात्रों को 10000/- रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र  वितरित

54
0

कटिहार रेलमंडल अंतर्गत स्थानीय रेलवे ऑफीसर्स क्लब में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित कार्यकर्म में स्टाफ बेनिफिट फंड (एसबीएफ) से मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत चयनितं 46 मेघावी छात्रों को 10000/- रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र  वितरित किया। गोरतलब है की वर्ष 2024 की माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक लाने वाले कुल 115 छात्रों को रेल प्रशासन द्वारा पुरस्कृत हेतु चयन किया गया। जिन्हें रेल प्रशासन द्वारा अलग अलग फेज में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जा रहा है। जिसमें कटिहार रेलमंडल के कटिहार, पूर्णिया, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी आदि जगह के मेघावी छात्र छात्राएं शामिल है। आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेंद्र कुमार को बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यकर्म में मंच संचालन रितेश ठाकुर ने किया। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलमंडल अंतर्गत उक्त योजना के तहत हर वर्ष रेल प्रशासन द्वारा सैकड़ों मेघावी छात्र छात्राओ को नगद पुरस्कृत करते हुएं प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे वे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सके।
आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर गौरव राजपाल , मंडल परिचालन प्रबंधक,आईसी, सहित अन्य रेल अधिकारीगण के अलावा चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर आईं सी उमाशंकर सहित अन्य वेलफेयर इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here