कटिहार रेल मंडल अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डी आर एम सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की 86 बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने समिति के उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए किया जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का गठन यात्रियों की आवश्यकताओं और सुविधाओं पर विचार विमर्श करने तथा रेलवे की सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है । वहीं बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई जिसमें यात्री सुविधाओं में सुधार पर एवं विस्तार, नए स्टेशनों के खोलने के प्रस्ताव , समय सारणी में आवश्यक संशोधन , रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता में वृद्धि आदि शामिल है ।
मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार रेल मंडल ने न केवल रेल राजस्व में वृद्धि किया है बल्कि यात्री सुविधाओं को भी काफी बेहतर बनाया है। रेल मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान , कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देना और सुगम भारत अभियान आदि शामिल है।
वही आयोजित बैठक में सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने कटिहार रेल मंडल की आर्थिक प्रगति और यात्री सुविधाओं में किए गए सुधारो और अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियां को स्लाइड शो के माध्यम से प्रस्तुत किया।
वही बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण विषय पर अपने-अपने सुझाव दिए और मांग रखी। जिसमें दिव्यांग यात्रियों के लिए सुविधाएं , अनाधिकृत यात्रियों पर रोक, नई ट्रेन सेवाएं एवं विस्तार, कटिहार से दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू करने, कटिहार हावड़ा एक्सप्रेस को 3 साप्ताहिक करने और जोगबनी तक विस्तारित करने आदि की मांग की गई। वही इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने पर भी जोर दिया।
बैठक के दौरान मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों के बीच सीक्रेट वैलेट के द्वारा लोकप्रिय डी आर यू सी सी सदस्य मदनलाल मंडल को जोनल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य चुना गया।
इस बैठक में रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य मदन लाल मंडल, विमल कुमार , अजय कुमार सिंघानिया, पुरुषोत्तम कुमार रजक, नैयर मसूद खान सहित कुल 17 में से 15 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, डीसीएम संगीता मीणा सहित सभी विभाग के रेल अधिकारी मौजूद थे।
















