कटिहार परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ऋषिकांत का तबादला हो गया। अब वे बेगूसराय जिले के प्रधान न्यायाधीश होंगे। उनके हस्तांतरण पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षता में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें फूल माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भावमिनी विदाई दी गई। जिला जज श्री त्रिपाठी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नौकरी में हस्तांतरण तो एक प्रक्रिया है । कटिहार का कार्यकाल उनका काफी सराहनीय रहा। वे आगे जहां भी कार्य करें ऐसे कम करें कि जहां से आप जाएं आपके कार्यों को लोग याद करें। वही इस अवसर पर अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारी ने भी उन्हें बुके के आदि प्रदान कर उन्हें विदाई दी।
प्रधान न्यायाधीश ऋषिकांत ने इस आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया । प्रधान न्यायाधीश ने अपना पदभार अपर प्रधान न्यायाधीश सत्य नारायण सहनजी को दिए हैं । इस अवसर पर एडीजी अविनाश कुमार शर्मा, राजीव रंजन रमन, समरेंद्र गांधी, अनिल कुमार राम, रंजीत प्रसाद, तेज प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार पांडे, अनंत कुमार ,महेंद्र कुमार यादव, सीजीएम रामचंद्र प्रसाद , एसीजीएम प्रवीण कुमार मालवीय, नेहा सिंह, एसडीजेएम स्वस्ति यादव, मुंशीफ सुभाष चंद्र निषाद के साथ न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका मेहता सहित सभी न्यायिक प्राधिकारी आदि उपस्थित थे।
















