आरपीएफ द्वारा ओटी पारा स्थित आरपीएफ बैरक में शिव मंदिर पूजा कमिटी द्वारा इस बार भी महा शिवरात्रि के अवसर पर महाशिवरात्रि पूजन यज्ञ तथा हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है। शिव मंदिर को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इसके लिए आरपीएफ द्वारा काफी अच्छी तैयारी की गई है। जिसमें आरपीएफ ईस्ट पोस्ट इंस्पेक्टर राकेश कुमार अपने परिवार और दल बल के साथ पूजा में शरीक होकर भोले बाबा का आशीर्वाद लिए। वही लगातार कीर्तन की जोरदार गूंज से पूरा माहुल भक्तिमय हो गया। भजन के गूंज पर लोग नाच रहे थे। अलग अलग रूप धारण कर लोगजन नाचते नजर आए। इसके अलावा जीआरपी द्वारा भी जीआरपी चौक स्थित शिव मंदिर में घूम धाम से महा शिवरात्रि पूजा अर्चना करते हुए संकीर्तन आयोजित की गई। सुरक्षा बल द्वारा इस मौके पर शिव भगवान की बारात भी निकाली गई। जो पूरे रेल परिसर का भ्रमण किया।
















