सिरसा गाँव में प्रगतिशील कृषि तकनीकों पर प्रशिक्षण आयोजित
कटिहार जिला अंतर्गत दलन पूर्व पंचायत के सिरसा ग्राम में प्रगतिशील किसान श्री रविशंकर श्रवणे जी के कृषि प्रक्षेत्र पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इसमें जिला कृषि पदाधिकारी, उपपरियोजना निदेशक (आत्मा, कटिहार) के मार्गदर्शन में प्रशिक्ष सहायक निदेशक (शस्य) और प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को वार्तीचीरे दिनबंधु बायोगैस प्लांट, बायो-फोर्टीफाइड गेहूँ और बेबी कॉर्न की आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी गई। पंकज कुमार जी ने जुट से निर्मित उत्पाद जैसे जुट-चाय, जुट-बिस्किट, राखी प्लेट और बुके की जानकारी साझा की, जबकि अनिल कुमार सिंह ने पॉलिहाउस में शिमला मिर्च, टमाटर और अमरूद की खेती पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पशुपालन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों पर मार्गदर्शन किया।
इस प्रशिक्षण से स्थानीय किसानों को नई कृषि तकनीकों और जैविक खेती को अपनाने की प्रेरणा मिली, जिससे उनकी उपज और आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
















