रेल कर्मी की पत्नी ने झांसे में रखकर दूसरी शादी करने का आरोप अपने पति पर लगाते हुए अपने सर्विस बुक में नॉमिनी बनाए जाने को लेकर डीआरएम ऑफिस में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है ।
अपने ऊपर झूठा आरोप को लेकर नाराज रेल कर्मी राजेंद्र प्रसाद आग बबूला होकर नॉमिनी में नाम देने से इनकार करते हुए अपनी पत्नी महिमा कुमारी से कटिहार स्टेशन पर झगड़ पड़ा। वहां पर दोनों के परिजन भी मौजूद थे । पति-पत्नी के झगड़ को देखकर स्टेशन परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । इसी बीच किसी ने डायल 112 को सूचना दिया सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों पति-पत्नी को समझाते हुए उसे नगर थाना ले आई।
जहां नगर थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर वापस उसे घर भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल कटिहार रेल मंडल के मालदा के जलजलिया में गुड्स गार्ड पद पर कार्यरत झारखंड के जिला गिरिडीह निवासी राजेंद्र प्रसाद का विवाह डेढ़ साल पूर्व गिरिडीह की ही रहने वाली महिमा कुमारी के साथ हुआ था महिमा कुमारी को 6 माह का एक बच्ची भी है। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी कटिहार डिवीजन के मालदा में ही साथ रहते आ रहे थे। इसी बीच पत्नी महिमा को यह आभास हुआ कि उसका पति का चक्कर किसी और लड़की के साथ चल रहा है।
बस फिर क्या था वह इस बात का पता लगाते हुए बेगूसराय उस लड़की तक जा पहुंची तो उससे बात करने के बाद उसके पैरों के नीचे की जमीन ही खिसक गई।
….पूर्व से है शादीशुदा, पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद
बेगूसराय की रहने वाली प्रियांका कुमारी ने महिमा को बताया की राजेंद्र कुमार से पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसकी शादी 2 वर्ष पूर्व ही उससे हो गई है । प्रमाण स्वरूप आधार कार्ड भी दिखाया गया जिसमें दोनों का नाम अंकित है ।पति राजेंद्र महीने में एक बार उससे मिलने आता है और प्रतिमाह खर्च के लिए ₹10,000 दे जाता है।
इसी बात पर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और वह पति का साथ छोड़कर अपने मायके चली आई। उसने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को भी दी।
…सर्विस बुक में नॉमिनी में नाम देने की मांग
महिमा अपने माता-पिता के साथ कटिहार डीआरएम ऑफिस पहुंचकर आवेदन देते हुए अपने पति सर्विस बुक में नॉमिनी बनाए जाने की मांग की है। आवेदन मिलते ही डीआरएम ऑफिस से राजेंद्र कुमार को बुलावा आया तो वह वहां पहुंच गया । इसके अलावा नॉमिनी में उनके पति ने पत्नी की जगह मां का नाम दे रखा हैं। जिससे वह नाराज है।
…..अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बताएं निराधार
जबकि पति राजेंद्र प्रसाद पत्नी पर बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कर रहे हैं।
पति राजेंद्र कुमार के अनुसार उनकी पत्नी महिमा उनके साथ रहने के बजाय मायके में ज्यादा वक्त देती है जिससे दोनों के बीच झगड़े की वजह बनता है। इस हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान इकट्ठी भीड़ ने जिला पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने दोनों पति-पत्नी को नगर थाना ले आई। जहाँ दोनों पक्षों को समझा बुझा कर घर वापस भेज दिया।
















