हसनगंज थाना क्षेत्र मे सड़क दुर्घटना में हुए युवक की मौत से थेगुआ गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। युवक की दुर्घटना मे आश्मिक मौत ने लोगों को झकझोर दिया है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। जानकारी के अनुसार हसनगंज थाना क्षेत्र के कालसर पंचायत के थेगुआ खरीघाट गांव के करीब 35 वर्षीय विभीषण कुमार चौहान और सोनू कुमार बाइक से गत रात्रि को शादी समारोह के लिए महियारपुर जा रहा था। वहीं हसनगंज थाना क्षेत्र के भसना सपनी मुख्य मार्ग पर मननपुर गांव के करीब विपरीत दिशा से आ रही केचवल लगे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिससे बाइक चालक व बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,परन्तु विभीषण चौहान की मौत हो गई वहीं सोनू कुमार का पूर्णिया में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव का गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से हर एक की आंखे नम हो गई थी। स्थानीय उमाशंकर चौहान व भागवत चौहान ने बताया कि मृतक स्वभाव से काफी अच्छा था। मृतक को एक 4 वर्षीय और दूसरा करीब तीन वर्ष का लड़का है,जिसके सर से पिता का साया उठ गया। वहीं मौके पर दुर्घटना ग्रस्त वाहन को हसनगंज पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में लग गई है।
















