होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा भाया कटिहार से तीन जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है ।
इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि परिचालित होने वाली डिमरुगढ़ जयनगर स्पेशल ट्रेन नंबर 05974 डिमरुगढ़ से मंगलवार 11 मार्च और 18 मार्च को एवं वापसी में ट्रेन नंबर 05973 जयनगर से बुधवार 12 मार्च और 19 मार्च को दो ट्रिप के लिए परिचालित होगी।
वही उदयपुर फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन नंबर 09623 उदयपुर से मंगलवार 11 मार्च और 18 मार्च एवं वापसी में ट्रेन नंबर 09624 गुरुवार फारबिसगंज स्टेशन से 13 मार्च और 20 मार्च को दो ट्रिप के लिए परिचालित होगी।
इसके अलावा डिमरुगढ़ गोरखपुर स्पेशल ट्रेन नंबर 05978 डिमरुगढ़ से बुधवार 12 मार्च और 19 मार्च एवं वापसी में ट्रेन नंबर 05977 गुरुवार, गोरखपुर से 13 मार्च और 20 मार्च को दो ट्रिप के लिए साप्ताहिक रूप में अप डाउन में भाया कटिहार परिचालित होगी। यात्री होली स्पेशल ट्रेन में अपना बुकिंग करा सकते है।जिसके लिए बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। रेलवे द्वारा होली त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जिससे उनमें काफी हर्ष व्याप्त है।