पूर्णिया एक शादीशुदा पत्नी और एक बच्चे की मां को प्रेम का ऐसा रोग लगा कि वह अपने पति को छोड़कर बच्चा सहित घर छोड़कर
एक मुस्लिम युवक के साथ शादी रचा ली।
लड़की के पिता ने इस संबंध में
में पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के यहां फरियाद की पुलिस अधीक्षक में मामला को सुलझाने के वास्तेके पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पास भेज दिया यहां उभय पक्षों को सुनने के पश्चात केंद्र इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि दोनों ही बालिग है लेकिन पहले से शादीशुदा पत्नी बिना तलाक के मुस्लिम युवक के साथ जाना न्याय संगत नहीं होगा । किंतु बच्चा जो सर्टिफिकेट के अनुसार प्रथम पति का है उसे उसके असली बाप के पास छोड़ना पड़ेगा प्रेमी युवक ने कहा बच्चा के बिना उसकी मां नहीं रह सकेगी इसलिए मैं बिना बच्चा के उसकी मां को भी नहीं रखूंगा यह कह कर वह केंद्र से चला गया तब पत्नी अपने अपने प्रथम पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर की इस आशय का बाउंड
पत्र बना । लड़की के पिता अपनी बेटी को लेकर अयोध्या चले गए इस बीच प्रेमी अपनी पत्नी के कुछ अश्लील तस्वीर मोबाइल पर वायरल कर दिया । यह देखकर लड़की काफी विचलित हो गई । और घबरा कर अयोध्या से सरसी अपनी मां के घर लौट आई अपने फुकरे भाई कामोबाइल एवं घर से ₹5000 लेकर लेकर लौटे हुएअभी उसे चंद मिनट ही हुए थे की मोटरसाइकिल पर सिराजुल सुजीत मेहता के साथ आया और जबरदस्ती अपनी प्रेमिका को बच्चों के साथ उठाकर अपने घर ले गया । इस संवाद को पाने के बाद उसका पूर्व पति अयोध्या से पूर्णिया आया ।और पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपना दुखड़ा सुनाया पुलिस अधीक्षक ने कहा एक मौका और परिवार परामर्श केंद्र को दिया जाएगा । अगर मामला नहीं सुलझता है तब महिला थाना को सौंप दिया जाएगा । परिवार परामर्श केंद्र में आने के बाद प्रेमी द्वारा हंगामा खड़ा किया गया ।तब लड़की की मां ने महिला थाना की शरण ली तब दिनांक 24 मार्च को महिला थाना कांड संख्या 17 /25 दाखिल किया