Home #Katihar rail mandal इंजीनियरिंग विभाग ने फाइनल मैच में लहराया अपने जीत का परचम।

इंजीनियरिंग विभाग ने फाइनल मैच में लहराया अपने जीत का परचम।

21
0

एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन व मंडल रेल खेल समिति के द्वारा स्वर्गीय “दिनेश कुमार पासवान मेमोरियल चैंपियंस ट्रॉफी अंतर्विभागीय डे- नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट” रविवार को अंतिम और फाइनल मैच रेलमैदान में खेला गया फाइनल मैच परिचालन विभाग एवं इंजीनियरिंग विभाग के बीच शाम पाँच बजे से खेला गया ।
टॉस जीतकर इंजीनियरिंग विभाग ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके फलस्वरूप उनके बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य परिचालन विभाग के सामने रखा।
यूनियन के प्रवक्ता मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की टीम ने 16 ओवर के चौथे गेंद पर अपने दसों विकेट को गवांकर 48 रन ही बना पाई और 97 रनों से फाइनल की चमचमाती ट्रॉफी हार गई । इस तरह इंजीनियरिंग विभाग के खिलाड़ियों ने अपना जीत का परचम लहराया।
वही जीत की ट्राफी डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने विजेता टीम इंजीनियरिंग को दिया वहीं रनर ऑपरेटिंग टीम को एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने ट्रॉफी दी ।
आयोजित मैच में इंजीनियरिंग विभाग के जयदीप को मंडल के पदाधिकारी रजनीश कुमार और साथ कई मंडल व शाखाओं के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ़ दी मैच दिया । जयदीप ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया और 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेला । टूर्नामेंट का बेस्ट गेंदबाज संजीत रॉय को घोषित किया गया । वही बेस्ट बल्लेबाज सौरव सुकला को और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब सागर मीणा को दिया गया !
मौके पर मंडल सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि एन एफ रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन दस वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट करवाते आ रही है लेकिन इस वर्ष का डे-नाईट मैच काफ़ी विस्तृत रूप से आयोजित किया गया है । उन्होंने अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक महोदय से सामने रेलवे खेल मैदान को सुदृढ़ व उसमे परमानेंट फ्लड लाइट की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया जिनपर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए करते हुए डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि रेल मैदान के जीर्णोद्धार हेतु दो करोड़ तीस लाख रुपये की राशि को मंजूरी मिल चुकी है । अगले दो महीनों के भीतर फ्लड लाइट भी मैदान में लगा दिया जाएगा । आयोजित मैच में कमेंट्री रितेश ठाकुर, सौरव घोष ने किया। मैच काफी रोमांचक था।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया।
मौके पर मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, स्पोर्स ऑफिसर सह सीनियर डी ई ई संजीव पुष्कर, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव, एसीएम जितेंद्र सिंह सहित मंडल के सभी शाखाओं के पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण के साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण मौजूद होकर क्रिकेट का लुप्त उठाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here