आर पी एफ के आई जी सह प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर द्वारा एन एफ रेलवे में पांचों मंडल में पदस्थापित कुल 56 इंस्पेक्टर की रूटीन तबादला किया गया है। जिसमें कटिहार कार्यालय में डी आई प्रथम में पदस्थापित इंस्पेक्टर टी शांति कुमार सिंहा को लामडिंग मंडल में तबादला किया गया है। वही कटिहार सीआईबी में पदस्थापित इंस्पेक्टर दिलीप कुमार झा को अलीपुरद्वार रेल मंडल में तबादला किया गया है जबकि पूर्णिया आरपीएफ इंस्पेक्टर सोहनपाल को जलपाईगुड़ी, शोएब आलम खान को पूर्णिया तबादला किया गया है।