Home #katihar सर्वसमिति से निविरोध दीपक अग्रवाल को शाखा अध्यक्ष बनाए गए

सर्वसमिति से निविरोध दीपक अग्रवाल को शाखा अध्यक्ष बनाए गए

17
0

1 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को संध्या 7 बजे स्थानीय एमजी रोड आनंद भवन में मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा द्वारा एक आम सभा बुलायी गई जिसमे आने वाले सत्र 25-26 के लिए संस्था का चुनाव करवाया गया जिसमे,सुनील अग्रवाल को चुनाव पदाधिकारी बनाते वे सर्वसमिति से निविरोध दीपक अग्रवाल को शाखा अध्यक्ष,नितेश मित्तल को सचिव एवं प्रियांशु अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।

गौरतलब है कि मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल समाजसेवी एवं अग्रसेन भवन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय प्रभु दयाल अग्रवाल के पोते है।

मारवाड़ी युवा मंच कटिहार ने हमेशा समाजहित के लिए कई कार्य कटिहार में किए है,चाहे वो रक्तदान का छेत्र हो या गर्मी में निशुल्क पानी सेवा का,पर्यावरण हो या ठंडी में जरूरतमंद को कंबल।

पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल,निवर्तमान शाखा अध्यक्ष अमित सुरेखा,पूर्व शाखा अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,पूर्व शाखा अध्यक्ष राहुल मुरारका,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विकास खण्डेलिया,यश चौधरी,पंकज अग्रवाल,अमित अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,सिद्धार्थ अग्रवाल,तपेश अग्रवाल,मयंक शेखर पूरणमलका,अनूप मित्तल,संजीव सुरेखा,बिकास अग्रवाल,सुमित मुकीम,हेमंत केडिया,रोहित अग्रवाल,चेतन कुमार,कुणाल पोद्दार एवं अन्य सदस्यों ने नए टीम को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here