कटिहार रेल मंडल अंतर्गत यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेल प्रशासन द्वारा चार जोड़ी अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अलग अलग रूट में शुरू किया गया है।
इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि ट्रेन नंबर 05736 कटिहार अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन आगामी 21.5.25 से 25.6.25 तक कटिहार से प्रत्येक बुधवार को खुलेगी, वही वापसी में ये ट्रेन नंबर 05735 अमृतसर से आगामी 23.5.25 से 27.6.25 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ये समर स्पेशल ट्रेन 6 ट्रिप अप डाउन में परिचालित होगी।
ट्रेन नंबर 09623 उदयपुर फारबिसगंज समर स्पेशल ट्रेन आगामी 8.4.25 से 29.4.25 तक उदयपुर से प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी, वही वापसी में ये ट्रेन नंबर 09624 फारबिसगंज से आगामी 10.4.25 से 01.5.25 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ये समर स्पेशल ट्रेन 4 ट्रिप भाया कटिहार साप्ताहिक रूप में अप डाउन में परिचालित होगी।
ट्रेन नंबर 07325 हुबली कटिहार समर स्पेशल ट्रेन आगामी 9 अप्रैल, 16 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल को हुबली से प्रत्येक बुधवार को खुलेगी, वही वापसी में ये ट्रेन नंबर 07326 कटिहार से आगामी 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 25 अप्रैल और 3 मई को प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ये समर स्पेशल ट्रेन 4 ट्रिप भाया कटिहार अप डाउन में साप्ताहिक रूप में परिचालित होगी।
वही ट्रेन नंबर 06559 बंगलौर नारंगी समर स्पेशल ट्रेन आगामी 8 अप्रैल, 15 अप्रैल, 22 अप्रैल और 29 अप्रैल को बैंगलोर से प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी, वही वापसी में ये ट्रेन नंबर 06560 नारंगी स्टेशन से आगामी 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 3 मई को प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ये समर स्पेशल ट्रेन 4 ट्रिप भाया मालदा अप डाउन में साप्ताहिक रूप में परिचालित होगी। यात्री इन ट्रेनों में अपना आरक्षण कर सकते हैं। वहीं समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी । जिसके लिए यात्रियों ने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
Home #Katihar rail mandal कटिहार रेल मंडल अंतर्गत चार जोड़ी अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन...