Home #Katihar rail mandal संस्कृतिक उत्सव, एकता और उल्लास का संगम है।

संस्कृतिक उत्सव, एकता और उल्लास का संगम है।

41
0


कटिहार रेल मंडल अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित रेलवे स्टेडियम में एक बार फिर वर्षों बाद रेल मेला 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह
एक संस्कृतिक उत्सव, एकता और उल्लास का संगम है।
कटहार मंडल, पूर्वोत्तर सीमातं रेलवे द्वारा आयोिजत रेल मेला 2025 एक बार फर नई ऊजा, भव्यता और
संस्कृति के सगंम के रूप में आगामी 12, 13 और 14 अप्रैल 2025 को आयोिजत होने जा रहा है। यह तीन
दिवसीय महोत्सव न केवल रेलव कर्मचारी और उनके परवार के लिए, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लए भी एक उत्साहजनक और अविसमरणीय आयोजन सिद्ध होगा।
वही आयोजित रेल मेला 2025 में देश भर के प्रसिद्ध कलाकारो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिसमें मुख्य रूप से बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका प्रिया मल्लिक , बिहार के सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्याम शैलेजा झा, राष्ट्रीय मंचों पर अपने कला का प्रदर्शन करने वाले दार्जिलिंग के प्रतिभावान कलाकार साइमन सेवा और टीम, असम के प्रसिद्ध गायिका निहारिका दत्ता, बिहार के लोकप्रिय हास्य कलाकार राज सोनी के अलावा संचित बसु एवं उनकी टीम द्वारा नृत्य नाटिका , बिहू नृत्य , असम तथा झरनी व झिझिया, बिहार जैसे पारंपरिक लोक नृत्य जो दर्शकों को भारत के विविध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराएंगे के साथ किलकारी बाल भवन एवं कोशिश संगम के कलाकारों के द्वारा पेश प्रस्तुतियां दर्शकों को विशेष रूप से कटिहार आयेंगे। वही रेल प्रशाशन द्वारा धीरज बैंड पटना के साथ इसमें चुनिंदा स्थानीय कलाकारों को भी इसमें अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 20 वर्षों बाद कटिहार में आयोजित इस रेल मेला में विभिन्न विभागीय स्टॉल्स के साथ-साथ क्षेत्रीय शिल्प हस्तकला और खानपान की झलक दिखाने के वाले स्टॉल्स एवं फूड कोटस भी लगाए जाएंगे। जिसमें मिथिला पेंटिंग, पश्चिम बंगाल की कलाकृतियां , असम के बांस उत्पाद, बिहार के पारंपरिक व्यंजन एवं अन्य हस्तशिल्प शामिल है।
रेल मेला 2025, केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है बल्कि रेलवे परिवार और आम जन के बीच आपसी सहयोग, सौहाद्र और सांस्कृतिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त प्रयास है। इस आयोजन को सफल बनाने में रेलवे के सभी विभागों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय है।
कटिहार मंडल द्वारा यह रेल मेला प्रत्येक वर्ष आयोिजत करने की दिशा में एक स्थायी परंपरा की शुरुआत है। हर वष इसे और भी अधिक समृद्ध व भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। वही आयोजित रेल मेला 2025 के दौरान डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा जहां एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा वही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य रेल मेला 2025 की तैयारी लगभग अंतिम चरणों में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here